March 14, 2025

न्यूज नालंदा – पिता-पुत्र कट्‌टा संग धराया, जाने उनकी करतूत…

WhatsApp Image 2025-03-01 at 5.53.44 PM

राज – 9334160742 

दीपनगर थाना पुलिस ने कट्‌टा संग पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया। बदमाश किशोर जेवर दुकान में घुसकर कट्‌टा दिखा दुकानदार से रंगदारी मांगा था। जिसका फुटेज वायरल होने पर पुलिस कार्रवाई की। गिरफ्तार आरोपियों में एक गांव निवासी रमेश पासवान और उसका नाबालिग पुत्र शामिल है। आरोपित के घर से कट्‌टा बरामद हुआ।

थानाध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि 28 फरवरी को एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें एक बदमाश जेवर दुकान में  घुसकर दुकानदार को कट्‌टा दिखाकर रंगदारी मांग रहा है। कट्‌टा दिखाने वाले किशोर की पहचान कर पुलिस उसके घर पहुंची।

निरुद्ध किशोर ने बताया कि कट्‌टा उसके पिता ने छिपा दिया है। पिता से पूछताछ के बाद घर से कट्‌टा बरामद कर लिया गया इसके बाद पिता को गिरफ्तार किया गया। छापेमारी टीम में दारोगा रौशन कुमार, प्रशिक्षु दारोगा सुनिल कुमार सिंह, सिपाही सुरखदेव कुमार शामिल थे।