न्यूज नालंदा – सूनी रह गयी कलाइयां , तेज रफ़्तार ने छीनी तीन जिंदगी ….
राज – 7903735887
दीपनगर थाना क्षेत्र के तुंगी गांव के पास एनएच 20 व एनएच 33 को जोड़ने वाले न्यू बाईपास पर गुरुवार को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला । कार व दो बाइक में जबर्दस्त टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी। वहीं, नाना-नाती गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं।
मृतकों की पहचान एक बाइक पर सवार नवादा जिले के रोह निवासी ओमप्रकाश साव के 35 वर्षीय पुत्र अभिमन्यु साव के रूप में की गयी है। वे औषधि विक्रेता संघ के प्रखंड सचिव थे। दूसरी बाइक पर सवार दीपनगर थाना क्षेत्र के गंगा बिगहा गांव निवासी राजकुमार भगत के 25 वर्षीय पुत्र मोनू कुमार व विनोद प्रसाद के 35 वर्षीय पुत्र विक्रम कुमार की भी मौत हो गयी। कार सवार नवादा के पटेल नगर निवासी महेन्द्र पंडित व उनका नाती अस्थावां के शेरपुर गांव निवासी प्रभात कुमार का पुत्र प्रेम कुमार जख्मी हो गया है। उनका इलाज चल रहा है।
तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर:
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो गोड़धोवा पुल के पास ब्रेकर बना है। वहां दोनों बाइक सवारों ने गाड़ी धीमी की। इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार दोनों बाइकों में टक्कर मारती हुई सड़क पर पलट गयी। कार ने सड़क पर कई पलटी मारी। कार के साथ दोनों बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी। हादसे में बाइक सवार दो की मौके पर ही मौत हो गयी। तीन लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया। वहां से बेहतर इलाज के लिए विम्स भेजा गया। वहां इलाज के दौरान तीसरे की भी जान चली गयी। इधर, कार का चालक मौके से फरार होने में सफल रहा। थानाध्यक्ष मुश्ताक अहमद ने बताया कि तेज रफ्तार के कारण हादसा हुआ है। पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों के हवाले कर दिया गया है।