• November 20, 2025 7:35 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – किसान की गोलयों से छलनी कर हत्या, थानेदार पर आरोप लगा हंगामा….

ByReporter Pranay Raj

Feb 12, 2022

बॉबी सिंह – 7903735887 

हरनौत प्रखंड के गोखुलपुर ओपी इलाके के बजरंगी मोड़ के समीप मॉर्निंग वॉक करने निकले किसान को बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया । मौके से पुलिस ने पांच खोखा बरामद किया है  मृतक की पहचान भाथा गांव निवासी चंद्रशेखर यादव के रूप में की गयी है।

मृतक के भाई पप्पू कुमार ने बताया कि हर दिन की तरह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे । अचानक उन्हें पता चला कि उनके भाई की गोली मारकर हत्या कर दिया गया है। जब तक वह घटनास्थल पर पहुंचते पुलिस शव को कब्जे में लेकर बिहारशरीफ ले आई। थाना के चंद कदमों पर ताबड़तोड़ फायरिग हुई है और पुलिस को पता नहीं चल सका । परिजन थानाध्यक्ष पर हत्या करवाने का आरोप लगा अस्पताल में हंगामा किया ।

मृतक का किसी से कोई विवाद नहीं चल रहा था। 500 मीटर की दूरी में उन लोगों का घर था । बावजूद पुलिस ने किसी भी परिजनों को सूचना नहीं दिया शव को अस्पताल ले आई।

घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमनी सदर अस्पताल पहुंच कर परिजनों से घटना की जानकारी ली उन्होनें बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। जांच के बाद जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा ।