• November 20, 2025 6:43 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – जहरीली गैस से दम घुटने से किसान की मौत, जानें घटना…

ByReporter Pranay Raj

Sep 28, 2023

राज – 7903735887 

परवलपुर थाना क्षेत्र के शिव नगर गांव में गुरुवार को कुआं में किसान की दम घुटने से मौत हो गई। जबकि, एक ग्रामीण बचाने के प्रयास में अचेत हो गए।जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी निजी क्लिनिक ले जाया गया।
मृतक कमलेश प्रसाद के 48 वर्षीय पुत्र प्रमोद कुमार हैं। घटना की सूचना पाकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर आ गए। घंटे भर के रेस्क्यू के बाद शव को कुआं से निकाला गया।
ग्रामीणों नेबताया कि किसान कुआं में लगे मोटर को निकलाने उतरे। उसी दौरान जहरीली गैस से वह अचेत होने लगे। अचेत होने के पहले वह शोर मचाने। समीप के खेत में मौजूद ग्रामीणों ने उनकी शोर सुन ली। जिसके बाद एक ग्रामीण शरीर में रस्सी बांध कुआं में उतर गए। ग्रामीण भी अचेत होने लगे। जिसके बाद अन्न्य लोगों ने रस्सी के सहारे उन्हें बाहर खींच लिया। जबकि, किसान की मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी आ गए। रेस्क्यू कर किसान का शव कुआं से निकाल गया।
प्रभारी सीओ पुष्पराज ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर परिवार को प्रावधान के तहत मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा।