• November 20, 2025 7:09 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – बिहारशरीफ में बन रहा थी नकली हेयर ऑयल,हार्पिक से लेकर आशीर्वाद आटा , जानें कैसे हुआ खुलासा ….

ByReporter Pranay Raj

Mar 3, 2022

राज – 7903735887 

सोहसराय थाना क्षेत्र के पानी टंकी के समीप ब्रांड प्रोटक्शन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस की मदद से एक मकान में छापेमारी कर ब्रांडेड कंपनियों के नकली उत्पाद को बरामद किया है । कंपनी के अधिकारी अंजनी कुमार ने बताया कि बिहारशरीफ सहित जिले के आसपास के क्षेत्रों में ब्रांडेड कंपनियों के नकली उत्पाद बेचे जाने की सूचना मिल रही थी | इसी सूचना पर आज सोहसराय पानी टंकी के समीप स्वर्गीय शंकर प्रसाद के मकान में छापेमारी की गई | जहां से भारी मात्रा में नकली नवरत्न, शांति आंवला, निहार हेयर ऑयल ,हार्पिक,आशीर्वाद आटा समेत अन्य सामान को बरामद किया गया है। हालांकि छापेमारी के पूर्व ही संचालक मौके से फरार होने में सफल रहा । कंपनी के अधिकारी ने मकान मालिक के पुत्र सौरभ कुमार और उसके सहयोगी इस्लामपुर थाना इलाके के गोलापुर निवासी राजू चौधरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आवेदन दिया है । थाने के महज चंद कदमों पर नकली प्रोडक्ट का उत्पादन कर बाजारों में सप्लाई किया जा रहा था । इसको पुलिस को भनक तक नहीं लग सकी । छापेमारी टीम में आपूर्ति निरीक्षक दीपक कुमार, एएसआई सुभाष कुमार,पुलिस बल के जवान टुनटुन के अलावे कई लोग मौजूद थे ।