December 25, 2024

न्यूज नालंदा – क्रिसमस: कैथोलिक चर्च में उमड़ी आस्था, सेल्फी की होड़…

0
CHURCH 04

राज – 9334160742 

क्रिसमस डे के मौके पर शहर के देवीसराय कैथोलिक समेत विभिन्न चर्चों में प्रार्थना के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गई। लोगों ने कैंडल जलाकर प्रभु यीशु को याद किया। इस मौके पर सभी चर्च और गिरजाघरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। सुबह से ही लोग यहां आकर प्रार्थना में शामिल हो रहे हैं।

इस मौके पर चर्च के फादर अनूप ने बताया कि आज बहुत खुशी का दिन है। प्रभु यीशु बालक के रूप में आज ही के दिन धरती पर आए थे। उनके आने का मुख्य कारण था कि हमलोगों को पाप से मुक्ति दिलाना। जो लोग पाप करते हैं वह ईश्वर से दूर हो जाते हैं। पाप का गुलाम बन जाता है। इस गुलामी से हमें मुक्ति दिलाने के लिए प्रभु यीशु का जन्म हुआ था । इस मौके पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे।

क्रिसमस पर जिले में कार्यक्रमों की धूम रही। शहर के सुभाष पार्क में सांता क्लॉज ने बच्चों के बीच मिठाई और गिफ्ट बांटे। इस मौके पर सांता क्लॉज बने दिनेश दास ने बताया कि आज के दिन प्रभु यीशु सांता के रूप में बच्चों को प्यार और स्नेह बांटते हैं। प्रभु के आपसी भाईचारा प्रेम संदेश आज के समाज के सभी लोगों के लिए बहुत ही जरूरी है। इस मौके पर सांता क्लॉज के साथ तस्वीर सेल्फी लेने के लिए लोगों की भीड़ देखी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed