न्यूज नालंदा – आस्था को नहीं डगमगा सकी कोरोना, मघड़ा में श्रद्धालुओं की भीड़…
राज की रिपोर्ट- 7079013889
नोवेल कोराना आस्था को नहीं डगमगा सकी। कोरोना की परवाह न करते हुए हजारों की संख्या में शीतलाष्टमी के मौके पर मघड़ा मंदिर में श्रद्धालु पहुंचे। रात्रि 12 बजे के बाद विशेष शृंगा और आरती के बाद से श्रद्धालुओं के दर्शन लिए गर्भ गृह का दरवाजा खोल दिया गया था।
भीड़ के कारण गर्भ गृह में श्रद्धालुओं के जाने की अनुमति नहीं थी। बाहर से ही महिलाएं पूजा-अर्चना कर रही थीं। मान्यता है कि मंदिर परिसर स्थित तालाब में स्नान कर माता की पूर्जा करने से चेचक रोग से मुक्ति मिलती है। शीतलाष्टमी पर यहां हर वर्ष तीन दिवसीय मेला लगता है। इस वर्ष कोरोना के कारण मेला का आयोजना नहीं हुआ। शीतलाष्टमी के दिन गांव में आग जलाना वर्जित है। इस कारण सोमवार के बने पकवान लोग खाते हैं। जिसे बसियौरा का प्रसाद कहा जाता है।