• November 20, 2025 5:39 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – जिला प्रशासन का फेसबुक पेज हैक…

ByReporter Pranay Raj

Jan 7, 2024

राज – 7903735887 

जिला प्रशासन का आधिकारिक फेसबुक पेज रविवार को बदमाशों ने हैक कर लिया। हैकर्स ने पेज का नाम बदल कर प्रोफाइल तस्वीर को बदल दिया है। जानकारी मिलने के बाद साइबर थाना की पुलिस जांच में जुट गई है। हैकर्स ने पेज पर कोई आपत्तिजनक पोस्ट नहीं किया है।
साइबर डीएसपी सह थानाध्यक्ष ज्योति शंकर ने बताया कि टीम मामले की जांच में जुट गई है। जल्द ही हैकरों को ट्रेस कर कार्रवाई होगी।