राज – 9334160742
थरथरी स्थित सीताशरण मेमोरियल स्कूल के प्रांगण में रोटरी क्लब तथागत के सौजन्य से नेत्र जांच एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर शहर के चर्चित नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अरविन्द कुमार सिन्हा के नेतृत्व में संपन्न हुआ। उनके साथ डॉ. अजीत कुमार एवं डॉ. अभिनव सिन्हा ने भी अपनी सेवाएं प्रदान कीं।
इस स्वास्थ्य शिविर में विद्यालय के लगभग 500 छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं शिक्षकों की आंखों की जांच की गई। साथ ही, रक्तचाप और मधुमेह जैसी आवश्यक जांचें भी की गईं। सभी को निःशुल्क परामर्श व दवाइयां भी वितरित की गईं। जांच की सारी प्रक्रिया अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित नेत्र चलंत वाहन के माध्यम से संपन्न की गई।
कार्यक्रम के दौरान नेत्र चिकित्सा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए डॉ. अरविन्द सिन्हा ने कहा कि विद्यालय छात्रों के स्वास्थ्य एवं कल्याण के लिए सदैव प्रतिबद्ध है तथा भविष्य में भी इस प्रकार के शिविरों का आयोजन किया जाता रहेगा। वहीं, विद्यालय के निदेशक डॉ. संजय कुमार ने कहा, “हमारे शरीर में नेत्र का विशेष योगदान है। यदि दृष्टि स्वस्थ हो तो व्यक्ति का भविष्य भी उज्ज्वल होता है और वह अपने कार्यों को सहजता से कर सकता है।”
कैरियर पब्लिक स्कूल के प्राचार्य इंजीनियर संदीप कुमार ने शिविर के उद्देश्य की सराहना करते हुए कहा, “स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है।” उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं पहुँचाने की आवश्यकता पर बल दिया।
विद्यालय की उपप्राचार्या अनुप्रिया भारती ने कहा, “परमार्थ ही परम धर्म है।” उन्होंने बताया कि इस शिविर के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के अधिक से अधिक अभिभावकों तक नेत्र चिकित्सा सुविधा पहुँचाने का प्रयास किया गया है।
कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए रोटरी क्लब तथागत एवं उपस्थित चिकित्सकों द्वारा आम, कटहल एवं शरीफा के पौधों का वृक्षारोपण किया गया। साथ ही, छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों के बीच आम्रपाली आम और शरीफा के पौधे भी वितरित किए गए।

