• November 20, 2025 7:37 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – महंगा शौक बच्चों को बना रहा अपराधी, जानें कारनामा …

ByReporter Pranay Raj

Apr 18, 2023

सूरज- 7903735887 

महंगा शौक बच्चों को अपराधी बना रहा है। मंगलवार को इसी तरह का मामला दीपनगर थाना इलाके में सामने आया है। पुलिस तीन किशोरों को चोरी की चार बाइकों के साथ गिरफ्तार की। सभी किशोर महंगे शौक को पूरा करने के लिए बाइक चोरी कर रहे थे। बरामद बाइक दीपनगर थाना इलाके से चोरी की गई थी।
थानाध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि गिरफ्तार किशोरों से पूछताछ के आधार पर पुलिस अन्य बदमाशों की तलाश में जुट गई है। अभिभावकों को बच्चों पर ध्यान देना जरूरी है। माता-पिता को चाहिए कि बच्चे की हर हरकत पर नजर रखें। अगर बच्चे के पास महंगा सामान है तो उनसे यह पूछा जाना चाहिए कि वह कहां से लाया है। छापेमारी में जमादार सुनील कुमार सिंह, राजेश रंजन समेत अन्य सुरक्षाकर्मी शामिल थे।