न्यूज नालंदा – इस वर्ष प्राइवेट स्कूलों में नहीं ली जाएगी परीक्षा, जाने क्यों…
राज की रिपोर्ट- 7079013889
कोरोना वायरस से वचाव और सुरक्षा को लेकर पब्लिक स्कूल एसोसिएशन ने बड़ा फैसला किया है। इस वर्ष जिले के प्राइवेट स्कूल वार्षिक परीक्षा नहीं लेंगे। पिछले एक साल में स्कूलों द्वारा ली गयी परीक्षाओं के आधार पर छात्रों का मूल्यांकन होगा। उसी के आधार पर आगे की कक्षाओं में प्रमोशन दिया जाएगा। एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष रंजन सिन्हा ने बताया कि कोरोना को लेकर सरकार ने सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया है। इस वजह से 14 मार्च से 31 मार्च तक पढ़ाई बंद रहेगी। शिक्षक स्कूल में मौजूद रहेंगे। लेकिन पठन-पाठन नहीं होगा। इसी वजह से परीक्षाएं नहीं लेने का निर्णय लिया गया है। पहले की परीक्षाओं के आधार छात्रों को आगे की कक्षाओं में प्रमोट किया जाएगा। एक अप्रैल से सभी स्कूलों में नये सत्र की पढ़ाई शुरू की जाएगी।
बैठक में एसोसिएशन के जोसेफ टीटी, अरविंद कुमार,संजय कुमार, दिलीप कुमार, धीरज कुमार, ईं. संदीप, गौतम कुमार,प्रमोद कुमार, अशोक कुमार निराला, समेत दर्जनों स्कूल संचालक मौजूद थे।