न्यूज नालंदा – सरबहदी मुखिया के इस पहल की सभी कर रहें हैं सराहना….
सिटी रिपोर्टर – 7079013889
कोरोनावायरस जैसे महामारी को देखते हुए सरबहदी पंचायत की मुखिया नूतन कुमारी द्वारा घर-घर जाकर लोगों के बीच मास्क सैनेटाइजर ,साबुन, डिटॉल और दवा का वितरण किया जा रहा है । ताकि लोग लॉकडाउन का पालन करें और इस महामारी से बचें रहे । इस मौके पर मुखिया नूतन कुमारी ने बताया कि अब तक सरबहदी, बैजनाथपुर, कारिंगापुर, मजीदपुर समेत दर्जनों गांव में घूम घूम कर लोगों के बीच मास्क,सैनिटाइजर और जरूरी सामानों को बांटा गया है । साथ ही समय-समय पर गांव में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी किया जाता है ।
इस मौके पर समाजसेवी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि गांव-गांव में घूमकर लोगों को लॉक डाउन का पालन करते हुए घरों में ही रहने की अपील की जाती है । ताकि लोग गांव में ही रहे और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते रहे । उन्होंने बताया कि इस पंचायत में बाहर से आने वाले बहुत सारे लोग हैं । इसके लिए इस पंचायत में इटौरा और सरबहदी में क्वराइनटाइन सेंटर बनाया गया है । जहां अब तक 33 लोगों को यहां रखा गया था । ग्रामीणों भी मुखिया के इस पहल की काफी सराहना कर रहे हैं ।