न्यूज नालंदा – आर्मी से रिटायर्ड होन पर भी नहीं कमा देश सेवा का जज्बा…
राज – 7903735887
आर्मी से रिटायर्ड होने के बाद राजेश देश सेवा में जुटे हैं। युवाओं को प्रशिक्षित कर वह देश सेवा के जज्बे को पूरा कर रहे हैं। राजेश ने हिलसा में हिंद डिफेंस अकादमी की शुरूआत की।
कुशल शिक्षकों के माध्यम से शहीद या स्वतंत्रता सेनानी के बच्चों की सम्पूर्ण पढ़ाई मुफ्त में संस्था के द्वारा कराया जाएगा। साथ मे आर्थिक रूप से कमजोर और नि:शक्तों को भी शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़कर बेहतर सुविधा प्रदान किया जाएगा ।
अकादमी के उद्घाटन के मौके पर समाजसेवी सह शिक्षाविद मालती देवी ने कहा कि यह सौभाग्य की बात हैं कि भारत माता के सपूत रिटायर्ड होने पर भी देश सेवा करने में जुटे हैं। संस्थान संचालक ने बताया कि उनका उद्देश्य समाज को शिक्षित करना है। इस मौके पर शिक्षाविद उषा देवी, गणेश पांडे, विकास सिंह, मुकेश मिश्रा, सौरभ कुमार, दिबाकर पाठक, विपुल शरण, सुजीत सिन्हा, विजय शर्मा, समाजसेवी डॉ आशुतोष कुमार मानव, आदि लोग मौजूद थे।