• November 20, 2025 6:30 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – चार दिन बाद भी स्वर्ण व्यवसायी हत्याकांड में पुलिस के हाथ खाली …..

ByReporter Pranay Raj

Jan 16, 2022

राज – 7903735887 

शराब कांड के कारण स्वर्ण व्यवसायी सुमन कुमार चिंटू हत्याकांड के मामले को ठंडा कर दिया है। रविवार को व्यवसायी संघ के सदस्यों ने परिजन से मिलकर दुःख की इस घड़ी में ढाढस बधाया | मौके पर संघ के सदस्यों ने कहा कि पुलिस इसपर ध्यान नहीं दे रही है। पुलिस की लापरवाही का आलम है कि हत्या के तीन दिन बाद भी गोली के खोखे मिल रहे हैं। पुलिस ने ठीक से घटनास्थल की छानबीन भी नहीं की।सदस्यों ने अस्पताल मोड़ से बड़ी पहाड़ी तक पदयात्रा की। उसके बाद पीड़ित परिवार के आंसू पोछें। व्यवसायियों ने मृतक के आश्रित को मुआवजा व नौकरी देने की मांग की।

चैंबर ऑफ कामर्स के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार अकेला ने कहा कि बिहार में अपराधियों का बोलबाला है। युवा व्यवसायी को दिनदहाड़े गोलियों से छलनी कर दिया गया। पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। तीन दिन बाद भी हत्यारों का सुराग नहीं मिला। इसी तरह, सिलाव में भी व्यवसायी पुत्र को गोली मारने वाले पुलिस पकड़ से बाहर हैं। शिव कुमार गुप्ता ने सरकार से मृतक की पत्नी को नौकरी व 10 लाख रुपये मुआवजा दिये जाने की मांग की है। खुदरा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष संजीत कुमार गुप्ता व संजय वर्णवाल ने कहा कि व्यवसायियों को सुरक्षा के लिए हथियार उपलब्ध कराया जाए। वैश्य महासभा के प्रमोद गुप्ता ने मृतक के परिजनों को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। सुनील साहु ने कहा कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण अभी भी रास्ते में गोली का खोखा मिल रहा है। तैलिक साहू सभा के दिलीप कुमार ने घटना की निंदा करते हुए हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। मौके पर मनोज कुमार, राकेश कुमार, सुनील यादव, संजय कुमार, सतेंद्र प्रसाद, प्रमोद कुमार गुप्ता, स्वतंत्र कुमार, सहदेव प्रसाद, रौशन गुप्ता, बबलू कुमार, किशोरी लाल, उमेश कुमार, चिंटू कुमार, सुनील कुमार, राज कुमार गुप्ता, सुनील कुमार, मुन्ना साहू, श्यामनंदन प्रसाद, श्याम गुप्ता, बबलू गुप्ता, आनंद कुमार आदि शामिल थे।