न्यूज नालंदा – जहरीली शराब से 12 मौत के बाद भी पर्वत बना था मयखाना…
राज – 7903735887
उत्पाद और पुलिस विभाग हर दिन शराब कारोबारी व नशेड़ी पर कार्रवाई करने का दावा करती है। पर इसका जमीनी हकीकत भयावह है। जिले में जहरीली शराब से 12 मौत के बाद भी राजगीर के पहाड़ी इलाके में मयखाना चल रहा था। मीडियो से मिले सूचना के बाद डीएम के आदेश पर इसका खुलासा हुआ। पहाड़ की तलहटी में बड़े पैमाने पर देसी शराब निर्माण किया जा रहा था। जिसमें वन कर्मियों की मिलीभगत से इंकार नहीं किया जा सकता। यह इलाका वन विभाग के अधीन है।
राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में उत्पाद और वन विभाग के अधिकारी छापेमारी को पहुंचे। हालांकि, पुलिस के आने भनक पाकर धंधेबाज पहाड़ के रास्ते फरार हो गया। मौके से एक महिला पकड़ी गई। जिससे पूछताछ के आधार पर पुलिस छापेमारी में जुटी है। मौके से तीन हजार लीटर किंवित छोवा नष्ट कर तैयारी देसी शराब बहाया गया। कई भटि्ठयां बनी थी। जिसे सुरक्षा कर्मियों ने ध्वस्त किया। पहाड़ के बीच बिना किसी डर भय के शराब माफिया शराब चुलाई कर रहे थे। राजगीर डीएसपी ने बताया कि वरीय पुलिस की सूचना पर छापेमारी हुई।