न्यूज नालंदा – छात्र छात्राओं के बीच निबंध और चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित….
एजुकेशन रिपोर्टर – 7079013889
एमएसएमई विकास संस्थान पटना द्वारा नगर के सोहसराय स्थित कन्या उच्च विद्यालय में नौवीं से बारहवीं कक्षा के छात्र छात्राओं के बीच निबंध और चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | “आपके जिले के विकास में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम क्षेत्र के उद्यमों का योगदान” विषय पर निबंध प्रतियोगिता एवं “जिला के पारंपरिक कला पर आधारित” चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित किये गए ।
इस मौके पर एमएसएमई के सहायक निदेशक गोपाल कृष्ण ने बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों के बीच एमएसएमई क्षेत्र के प्रति जागरूकता पैदा करना एवं भविष्य में सफल उद्यमी बनाने के लिए प्रोत्साहित करना है। प्रतियोगिता के दोनों वर्गों में अलग-अलग प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने बाले विद्यार्थियों को क्रमशः 10000, 7500 एवं 5000 रुपये की इनामी राशि उनके बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से प्रदान किया जायेगा। साथ ही मंत्रालय द्वारा एक प्रमाण पत्र जिला के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट अथवा अन्य अतिथि द्वारा जिला में आयोजित होने वाले उद्यम समागम के दौरान दिया जायेगा।
सफल प्रतिभागियों का चयन निर्देशानुसार एमएसएमई – विकास संसथान, पटना द्वारा गठित चयन समिति द्वारा किया जायेगा। प्रतियोगिता के मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार , संभाग प्रभारी जयंत आचार्य , स्कूल की प्राचार्या सुषमा कुमारी, शिक्षक अजय कुमार , शैलेन्द्र कुमार , प्रशांत प्रियदर्शी ने प्रतियोगिता के सफल संचालन में सहयोग किये। प्रतियोगिता में कुल 42 छात्रों ने हिस्सा लिया।