न्यूज नालंदा – देश भक्ति की भावना से उत्साहित हो ट्रेनिंग करने पहुंचे कैडेट्स , जानें कहां मिलेगा मौका
राज – 7903735887
एनसीसी की 38वीं बिहार बटालियन की ओर से सरदार पटेल कॉलेज में संयुक्त वार्षिक कैम्प की शुरुआत हुई। इसमें विभिन्न स्कूल व कॉलेजों के 508 छात्र प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इस कैम्प के दौरान ही एनसीसी डे मनाया जाएगा। इस मौके पर कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा। कैम्प में एनसीसी सर्टिफिकेट एग्जाम के सिलेबस के अनुसार तैयारी करायी जा रही है। इसमें फायरिंग, ड्रिल परेड, मैप रीडिंग, फील्ड क्राफ्ट, बैटल, क्राफ्ट, कम्पास रीडिंग आदि के बारे में बताया जा रहा है।
ओपनिंग सेरेमनी में कर्नल राजीव बंसल ने कहा कि एनसीसी डे पर मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प, फिट इंडिया फ्रीडम रन, ग्रुप कमांडर का कैम्प विजिट, चिकित्सकों का मोटिवेशन कैम्प लगाया जाएगा। साथ ही बॉलीवॉल, पेंटिंग, रस्सी खींच, फायरिंग, परेड, क्विज आदि प्रतियोगिताएं करायी जाएगी। आर्मी के रिक्रूटमेंट सेंटर के अधिकारी को बुलाकर गुर बताये जाएंगे। प्राचार्य डॉ. महेश प्रसाद ने कैम्प कमांडेंट को शॉल, फूल व पौधे देकर सम्मानित किया। प्राचार्य ने सभी कैडेट्स का स्वागत करते हुए कहा कि लौह पुरुष के नाम पर स्थापित इस कॉलेज उनकी मेजबानी कर गौरवांवित हैं। 7 दिन के कैम्प से सभी छात्र नया अनुभव लेकर जाएंगे। यहां से मिले प्रमाण पत्र पर उन्हें आर्मी व अन्य जगहों पर छूट मिल सकेगा | मौक के पर डॉ. अनुज कुमार, राकेश रंजन पांडेय, शशिकांत कुमार टोनी, प्रवीण कुमार, मधुकांत, सुकुर सवैया, भरत गुरुंग, शंकर जाधव, सत्येन्द्र कुमार, संजीव कुमार, राजेन्द्र कुमार, राजकुमार, करनैल सिंह आदि मौजूद थे।