January 10, 2025

न्यूज नालंदा – एंटरटेनमेंट की टीम बनी एनसीसी कबड्डी प्रतियोगिता की विजेता

0
WhatsApp Image 2025-01-09 at 7.11.04 PM

राज – 9334160742 

परवलपुर डाकबंगला मैदान में गुरुवार को एनसीसी कबड्डी प्रतियोगिता का सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबला खेला गया। परवलपुर की एंटरटेनमेंट की टीम ने फाइनल जीतकर खिताब पर कब्जा जमाया। अंत में खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

पहले सेमीफाइनल में परवलपुर स्प्रिंटर व पटना की पाटिलपुत्र टीम के बीच हुआ। कांटे की टक्कर में स्प्रिंटर की टीम जीतकर फाइनल में पहुंची। दूसरे सेमीफाइनल में परवलपुर एंटरटेनमेंट ने परवलपुर एनसीसी को भारी अंतर से हरा दिया। फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा। अंत में एंटरटेनमेंट की टीम विजयी रही। विजेता टीम को उप मुख्य पार्षद अक्षय कुमार ने 21 हजार रुपये नगद और कप प्रदान किया।

उपविजेता को 11 हजार रुपये दिये गये। मोहित कुमार को बेस्ट रेडर तो पियूष को बेस्ट डिफेंडर चुना गया। पाटलिपुत्रा की टीम को भी अनुशासित टीम का खिताब और 2100 रुपये नगद दिये गये। मौके पर हिलसा डीएसपी टू गोपाल कृष्ण, बीडीओ कामाक्षी श्रीवास्तव, बीपीआरओ नंदनी प्रिय, थानाध्यक्ष पप्पू कुमार सिंह, प्रवीण कुमार, अमर राजपूत, प्रकाश कश्यप, उदयनंदन प्रसाद, रंजीत सिंह बबलू, चिंटू कुमार, अंकित कुमार, बलवंत कुमार, मोहित कुमार, रोहित कुमार, कौशल कुमार, छोटू कुमार आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed