राज – 9334160742
करगिल विजय दिवस के अवसर पर वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ शनिवार को करगिल चौक स्थित करगिल पार्क में शहीदों को श्रद्धांजलि दे उन्हें याद किया।
विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अत्याधुनिक हथियारों से लैस कर भारतीय सेना को काफी मजबूत बना दिया है। भारतीय सेना के नाम से दुश्मन देश कांपते हैं। इसकी झलक ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देखने को मिला। विधायक ने शहर के कई वार्डों में योजनाओं का शिलान्यास किया।
विधायक ने बताया कि आज के ही दिन हमारे जवानों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए करगिल युद्ध में पाकिस्तान को धूल चटाई थी। हिमालय की चोटियों पर भारत का तिरंगा शान से लहराया था। हमे उन वीर सपूतों पर गर्व है जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूति दी।
मौके पर शैलेन्द्र कुमार, तेजस्विता राधा, डॉ. आशुतोष कुमार, रंजू कुमारी, नीरज कुमार डब्लू, शिवरतन प्रसाद, अविनाश प्रसाद, अमरेश कुमार, राहू माहुरी, सोनू कुमार, अनुग्रह नारायण, अमरकांत भारती, विपिन कुमार, रजनीश कुमार, धीरज पाठक समेत अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

