• November 20, 2025 7:06 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – प्रख्यात चिकित्सक लक्ष्मण कुमार नए भवन में शिफ्ट, जान लें नया पता..

ByReporter Pranay Raj

Jun 4, 2021

राज – 7903735887 

शहर के प्रख्ययात फिजिसियन डॉ. लक्ष्मण कुमार का क्लिनिबक शुक्रवार को कचहरी रोड स्थित नए भवन में शिफ्ट हो गया। नए क्लिनिक के शुभारंभ के मौके पर उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर में सबसे ज्यादा बच्चों के संक्रमित होने का खतरा है। कारण यह है कि 18 से ऊपर के उम्र वालों का टीकाकारण हो रहा है। जबकि 18 से कम उम्र वालों का अभी टीकाकरण नहीं किया जा रहा है। ऐसे में लोगों को परहेज की जरूरत है। डॉक्टर ने बताया कि उनका पुराना क्लिनिक भैंसासुर मोड़ के समीप था। कम जगह में क्लिनिक होने के कारण मरीजों को परेशानी होती थी। नए क्लिनिक में सारी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध है। यहां 30 बेड की व्यवस्था है। आगे आईसीयू के साथ साथ और भी सुविधाए दी जाएगी।

नए क्लीनिक का उद्घाटन बिहारशरीफ व्यवहार न्यायालय के एडीजे पांच प्रभाकर झा, लक्ष्मण कुमार के पिता केशरंजन प्रसाद, माता लक्ष्मी देवी द्वारा संयुक्त रुप से किया गया। इस मौके पर डॉक्टर इमरान, केवल कुमार ,संजय कुमार, संजय कुमार, मनीष कुमार ,राजेश कुमार,मुकेश कुमार,प्रियंका कुमारी, संजय उर्फ चुन्नी, पवन कुमार ,नीतीश कुमार, पुरुषोत्तम कुमार ,मनोज कुमार, राजाराम अलावे कई लोग मौजूद थे।