न्यूज नालंदा – लोकाईन नदी का जलस्तर बढ़ने से 4 जगह तटबंध टूटे, दर्जनों गांव में घुसा पानी डीएम ने राहत शिविर का लिया जायजा
राज – 9334160742
नालंदा में पिछले तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही झमा झाम बारिश के बाद सूखी लोकाइन नदी में अचानक जलस्तर बढ़ गया । तीन साल बाद पहली बार बारिश से जिले की नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है। शनिवार की रात करीब तीन बजे जिले के पश्चिमी क्षेत्र से होकर गुजरने वाली फल्गु नदी की शाखा लोकाइन नदी उफान पर पहुंच गयी है। नदी में पहली बार ही पानी की धार बहने के कारण एकंगरसराय प्रखंड के मंडाछ एवं नवगढ़, हिलसा के सोहरा पुल के पास धुरी बिगहा एवं गोसाइपुर तथा करायपरसुराय के मुसाढ़ी एवं अकबरपुर (बेरथू) के पास तटबंध टूट गये हैं। अचानक जलस्तर बढ़ने की के कारण हिलसा अनुमंडल के चार जगहों पर तटबंध टूट गए हैं। जिसके कारण दर्जनों गांव में पानी घुस गया है । बांध टूटने से कई इलाकों में बाढ़ का संकट गहरा गया है और निचले इलाकों के गांव में नदी का पानी घुस गया है, जिसकी वजह से कई घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है।
जानकारी मिलते ही नालंदा के डीएम शशांक शुभंकर मौके पर पहुंचे हैं राहत कार्य का जायजा लिए । जिलाधिकारी ने बताया कि मंडाक्ष बेलदारी बिगहा में बांध टूटने से 70 घरों में पानी घुस गया है, जिससे कई परिवारों के 605 सदस्य प्रभावित हुए हैं। इन परिवारों के लिए राहत शिविर की व्यवस्था की गई है। इधर सकरी और जिरायन नदियों में पानी आ गया है ।