राज – 9334160742
बख्तियारपुर-रांची एनएच-20 पर स्थित पतासंग गांव के पास शुक्रवार को जिले को एक नई पहचान देने वाले ‘एलिसियम अर्क रिज़ॉर्ट एंड होटल’ का भव्य शुभारंभ किया गया। इस रिज़ॉर्ट की खास बात यह है कि अब शादी-ब्याह या बड़े पारिवारिक कार्यक्रमों के लिए लोगों को दूसरे शहरों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। रिज़ॉर्ट का उद्घाटन शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी विनोद कुमार गुप्ता और उनकी पत्नी सुधा गुप्ता ने किया। इस अवसर पर परिवार के अन्य सदस्य, स्थानीय गणमान्य लोग और व्यवसायी वर्ग भी मौजूद रहे।
2 एकड़ में फैला, 14,000 वर्ग फीट का इवेंट स्पेस
रिज़ॉर्ट के निदेशक विकास रंजन ने बताया कि यह प्रोजेक्ट पूरी तरह से नालंदा जिले की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। यह लगभग 2 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है, जिसमें तीन आधुनिक बैंक्वेट हॉल और एक विशाल ओपन लॉन शामिल हैं। सबसे बड़े बैंक्वेट हॉल की क्षमता 1200 लोगों तक के कार्यक्रम के लिए है, जो 3500 वर्ग फीट का है और उससे जुड़ा 10,000 वर्ग फीट का ग्रीन लॉन इसे खास बनाता है।
फैमिली एंजॉयमेंट के लिए कैफे, पूल और डाइनिंग की विशेष व्यवस्था
रिज़ॉर्ट केवल आयोजनों तक सीमित नहीं है। यहां स्विमिंग पूल के साथ कैफे और फाइन डाइनिंग रेस्टोरेंट की भी व्यवस्था की गई है, जहां परिवार शाम के समय आकर सुकून के पल बिता सकते हैं। विकास रंजन ने बताया कि शहर में ऐसी जगहों की कमी महसूस की जा रही थी, खासकर परिवारों के लिए, जिसे ध्यान में रखते हुए यह रिज़ॉर्ट बनाया गया है।
हर तरह के आयोजन के लिए आदर्श स्थल
शादी समारोह, जन्मदिन, रिंग सेरेमनी, नामकरण या ऑफिसियल मीटिंग – हर प्रकार के छोटे-बड़े आयोजन के लिए एलिसियम अर्क एक उपयुक्त स्थल है। शांत वातावरण, भव्य इंटीरियर और उत्तम सेवा इसे जिले का प्रमुख आयोजन स्थल बना देगा।
उद्घाटन के मौके पर निकिता कुमारी गुप्ता, वेदांत गुप्ता, विहान गुप्ता, मनोज कुमार सक्सेना, शारदा देवी, सुनील कुमार, अंजनी कुमार, महेश गुप्ता, राहुल देव, महानचंद सरस्वती समेत कई लोग मौजूद थे।

