• November 20, 2025 5:26 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज़ नालंदा : सीएम के गृह प्रखंड में चुनावी हलचल तेज, ममता देवी ने खोला कार्यकर्ता कार्यालय…

ByReporter Pranay Raj

Apr 7, 2025

राज – 9334160742 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह प्रखंड हरनौत में विधानसभा चुनाव की हलचल तेज हो गई है। पूर्व प्रत्याशी ममता देवी ने कार्यकर्ता कार्यालय का शुभारंभक कर चुनावी बिगूल फूंक दिया है। कार्यालय का उद्घाटन सोमवार को पूजा-अर्चना कर की गई। इस मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण जुटें। जिससे कार्यक्रम यादगार हो गया।

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए ममता देवी ने कहा कि पिछली बार विधानसभा चुनाव में जनता ने उन्हें जो समर्थन दिया था, वह उनके लिए अत्यंत प्रेरणादायक रहा। चुनाव में हार-जीत लगा रहता है। हार कर भी वह हार नहीं मानी हैं। यदि इस बार भी जनता का आशीर्वाद और सहयोग मिला, तो वे भारी मतों से विजय प्राप्त करेंगी। कार्यकर्ता ही मेरी ताकत हैं। जनता ने उन्हें मौका दिया तो वह क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर करेंगे।

इस मौके पर हरनौत नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि सुरेश प्रसाद, संजीव कुमार, शिव कुमार, ललन प्रसाद समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।