• November 20, 2025 5:57 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – नदी पार कर रहे बुजुर्ग की डूबकर मौत…

ByReporter Pranay Raj

Oct 8, 2024

राजा – 9334160742 

मानपुर थाना क्षेत्र के गोगरी पर गांव में सोयवा नदी पार करने के दौरान डूबने से बुजुर्ग की मौत हो गई ।मृतक मानपुर थाना क्षेत्र के सिगथू गांव निवासी स्वर्गीय रामशरण महतो का 68 वर्षीय पुत्र दिनेश महतो है ।

मृतक के पुत्र ललिन महतो ने बताया कि सोमवार की शाम बाजार से घर लौट रहे थे । इसी दौरान सोयवा नदी पार करने के दौरान गड्ढे में चले जाने से मौके पर डूब गए । गोगरी पर के ग्रामीण डूबते हुए देखकर परिवार वालों को घटना की जानकारी दी । इसके बाद परिवार वाले स्थानीय गोताखोर की मदद से मंगलवार की सुबह शव को नदी से बाहर निकाला ।

मानपुर थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम करा कर दिया गया है नदी में डूबने से बुजुर्ग की मौत हुई है ।