न्यूज नालंदा -झोपड़ी में लगी आग, जिंदा जलकर बुजुर्ग की गई जान…
राज – 9334160742
रहुई थाना अंतर्गत मननकी गांव में गुरुवार की अहले सुबह झोपड़ी में आग लग जाने से जिंदा जलकर बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक 65 वर्षीय भागवत महतो हैं। सूचना पाकर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में कर, उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई।
पुत्र ने बताया कि उनके पिता सुबह करीब 4 बजे झोपड़ी में बोरसी की आग से हाथ-पांव सेंक रहे थे। उसी दौरान बोरसी की चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गई। आग की लपटों ने झोपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे पिता को भागने का मौका नहीं मिला। जिंदा जलकर पिता की मौके पर जान चली गई।
थानाध्यक्ष कुणाल कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया। परिवार बोरसी सेंकने के दौरान हादसा बता रहे हैं।