January 19, 2025

न्यूज नालंदा – छोटे के सामने बड़े भाई की हो गई मौत, जाने घटना…

0
IMG-20250119-WA0317

राजा – 9334160742

थरथरी थाना क्षेत्र के झरहा पुल के पास रविवार को तेज गति की बुलेट अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई जिससे चालक की मौके पर मौत हो गई। जबकि, उसका चचेरा छोटा भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गया। ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक जहानाबाद निवासी 35 वर्षीय रवि कुमार गुप्ता हैं। जख्मी चचेरा भाई ओमप्रकाश का 20 वर्षीय पुत्र राजा कुमार इलाजरत है।
घटना के संबंध में जख्मी ने बताया कि वह अपने बड़े चचेरे भाई के साथ बुलेट से रिश्तेदार के घर नूरसराय आ रहा था। उसी दौरान सामने से आ रही वाहन से चकमा खाकर बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई। जिससे दोनों भाई जख्मी हो गए। ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें अस्पताल लाया गया।
हालांकि छोटे भाई को यह नहीं पता है कि उसके बड़े भाई की मौत हो चुकी है। मौत की खबर पाकर मृतक के परिजन जहानाबाद से बिहार शरीफ के लिए निकल चुके हैं। थरथरी थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस अग्रसर कार्रवाई में जुट गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed