राज – 9334160742
नूरसराय थाना पुलिस ने सोमवार को कखड़िया गांव में छापेमारी कर ब्राउन शुगर का खरीद करणे पहुंचे आठ नशेड़ियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में इसलामपुर निवासी अमित कुमार, बिट्टू कुमार, सोहसराय के आशा नगर निवासी रविराज, खासगंज निवासी संजय चौधरी, रवि कुमार, आशीष राज, रहुई के मोहद्दीपुर निवसाी गौरव कुमार और दीपक कुमार शामिल है। थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी ब्राउन शुगर के नशा में धुत था। एसडीओ कोर्ट ने सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

