न्यूज नालंदा – हड़ताल को लेकर शिक्षा विभाग पेशेपेश में ,डीईओ ने शिक्षक संघ से परीक्षा में सहयोग करने की अपील
एजुकेशन रिपोर्टर 7903735887
जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में डीईओ ने आगामी 17 फरवरी से बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति द्वारा पूर्व राज्य प्रस्तावित हड़ताल को लेकर विभिन्न शिक्षक संघों के साथ बैठक की। बैठक में सभी शिक्षक संघ के अध्यक्ष और सचिव शामिल हुए। इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार ने शिक्षक संघ के सदस्यों से कहा कि 17 फरवरी से 24 फरवरी तक मैट्रिक की परीक्षा होगी। अधिकांश शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति वीक्षण कार्य के लिए होनी है। उन्होने शिक्षक संघ के अध्यक्ष और सचिव से मैट्रिक परीक्षा संचालन में सहयोग करने की अपील की। उन्होनें संघ के सदस्यों को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्देश की जानकारी भी दी। उन्होने कहा कि पत्र में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि मैट्रिक परीक्षा की तिथि की घोषणा महीनों पूर्व की गई है। उन्होने बताया कि जो शिक्षक वीक्षण कार्य का बहिष्कार करेंगे,उन्हें सेवा से अनधिकृत अनुपस्थित मानते हुए नो वर्क नो पे के सिद्धांत के तहत वेतन देय नहीं होगा। कार्य पर अनुपस्थित की अवधि सेवा में टूट मानी जाएगी। बैठक में अराजपत्रित प्रारम्भिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा,सचिव दिलीप कुमार,गोप गुट के जिला अध्यक्षा सुनीता सिन्हा,सचिव रत्न गुप्त,नवनियुक्त माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजीत शर्मा,परिवर्तनकारी प्रारम्भिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रौशन कुमार,टी ई टी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रियरंजन,नगर पंचायत प्रारंभिक के जिला अध्यक्ष सूर्यकांत सिंह,प्रिय रंजन,अश्विनी राज,पंकज कुमार मौजूद थे।