न्यूज नालंदा – पश्चिम बंगाल की ईडी टीम शहर में कर रही छापेमारी, जाने मामला…
राज – 7903735887
कोलकाता प्रवर्तन निदेशालय की टीम गुरुवार को बिहारशरीफ पहुंचकर शहर के अलग-अलग मोहल्ला में छापेमारी की। सुबह से शाम तक टीम छापेमारी में जुटी रही। टीम के अधिकारियों ने कार्रवाई के बाबत जानकारी शेयर करने से परहेज किया। चर्चा है कि विभिन्न मोबाइल एप के माध्यम से गेमिंग व ट्रेडिंग का झांसा देकर भारतीय रुपया विदेश भेजने के मामले में ईडी की टीम कार्रवाई कर रही है। टीम शहर के अम्बेर, कल्याणपुर, गढ़पुर, अस्पताल चौक, बड़ी पहाड़ी और खंचिया गली में छापेमारी की।
बिहार थानाध्यक्ष रमाशंकर सिंह ने छापेमारी की पुष्टि करते हुए बताया कि एक अधिवक्ता के यहां भी जांच की गई। जांच गोपनीय तरीके से की जा रही है।
सूत्रों की मानें तो मामला अंतरराष्ट्रीय गिरोह से जुड़ा है। जो विभिन्न गेमिंग, ट्रेडिंग एप, क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से भारतीय रुपया विदेश भेजा जा रहा है। इसके लिए युवाओं को मोटी राशि का प्रलोभन देकर उन्हें ट्रेंड कर जाल में फंसाया जाता है। इसी तरह का एक ‘फायविन’ एप है। जिसमें रंग का अनुमान लगाकर लोग रुपया जीतते हैं। सही अनुमान होने पर रुपया 36 गुना तक देने का झांसा दिया जाता है।