• November 20, 2025 5:39 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – पेपर लीक: संजीव मुखिया के घर ईडी की छापेमारी …

ByReporter Pranay Raj

Jun 19, 2025

राज – 9334160742 

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम गुरुवार को सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक कांड की जांच में नीट पेपर लीक के माइस्टरमाइंड संजीव मुखिया के घर नगरनौसा पहुंची। टीम ने गोसांई मठ और बलवा गांव में छापेमारी की। सुबह साढ़े सात बजे शुरू हुई छापेमारी शाम तीन बजे तक चली।
गोसांईमठ गांव में ग्रामीणों ने ईडी की छापेमारी का विरोध करते हुए हंगामा कर दिया। आक्रोशित लोग रोड़ेबाजी करने के प्रयास में थे। सीआरपीएफ जवानों ने कार्रवाई का अल्टीमेटम देकर हंगामा शांत करा दिया। हंगामा करने वाले लोग संजीव मुखिया के समर्थक बताए जा रहे हैं।
टीम बलवा गांव में संजीव मुखिया के घर पर और गोसांई मठ गांव में उसके सहयोगी संदीप कुमार के घर छापेमारी की। छापेमारी में ढेरो पासबुक, शैक्षणिक प्रामण-पत्र, चेक बुक समेत अन्य दस्तावेज बरामद होने की सूचना है।