राज – 9334160742
“मिशन लाइफ” के तहत सरमेरा स्थित उच्च विद्यालय में एक दिवसीय इको क्लब उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य विद्यालयों में इको क्लब का गठन कर छात्रों को पर्यावरण के प्रति जागरूक और इको-फ्रेंडली बनाना है।
इस कार्यक्रम में सरमेरा के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह, मास्टर ट्रेनर अजीत कुमार, सुधा कुमारी तथा विभिन्न विद्यालयों से नामित शिक्षक एवं शिक्षिकाएं शामिल हुए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि प्रशिक्षित शिक्षक सरकारी विद्यालयों के छात्रों को पर्यावरण एवं प्रकृति के प्रति संवेदनशील बनाएंगे। छात्र वृक्षारोपण, जल संरक्षण, प्रदूषण नियंत्रण और ऊर्जा संरक्षण जैसे विषयों में सक्रिय भूमिका निभाएंगे और पर्यावरण रक्षक की भूमिका में नजर आएंगे।
उन्होंने बताया कि पूरे प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों में इको क्लब के माध्यम से बच्चों को पर्यावरणीय मुद्दों पर जागरूक किया जाएगा, जिससे वे भविष्य में सतत विकास के समर्थक बन सकें।

