न्यूज नालंदा – चालकों के घरों का चूल्हा ठंडा नहीं होने देगा ई रिक्शा-टेम्पों संघ…
सूरज – 7903735887
शहर के सोगरा स्कूल के समीप बुधवार को नालंदा जिला ई रिक्शा टेम्पो चालक संघ के कार्यालय में चालकों के बीच संघ के सदस्यों ने विभिन्न मुद्दों को लेकर बैठक की। बैठक में नव वर्ष के मौके पर संघ के सदस्यों को फूल माला पहना कर अभिनंदन किया गया।
मन्ना यादव ने बताया कि सभी चालक गरीब हैं। उनके घरों का चूल्हा ठंडा न पड़े। इसकी चिंता संघ करता है। ड्राइविंग लाइसेंस, वाहनों के कागजात , नंबर प्लेट नहीं रहने पर आए दिन ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालकों को परेशान किया जाता है। कभी कभी तो 2 से तीन हजार का फाइन भी भरना पड़ता है।
समस्याओं को लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी से बात की गई है। चालकों को संख्या को देखते हुए उन्होनें ड्राइविंग लाइसेंस व वाहन के कागजात बनाने में मदद करने का आश्वासन दिया है। साथ ही जिलाधिकारी को आवेदन देकर शहर में यात्री शेड, चार्जिंग प्वाइंट व स्टैंड बनाने का निवेदन किया है। बैठक में बल्लू कुमार सिंह, खालिद, नासिर, संजीव कुमार झा, अनिल कुमार सिंह, सुजीत कुमार, अनिल कुमार सिंह के अलावा कई लोग मौजूद थे।