• November 20, 2025 6:50 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – ट्रक से चकमा खाकर पलटा ई रिक्शा, पीछे से आ रहे हाइवा…

ByReporter Pranay Raj

Jun 11, 2024

राजा – 7903735887 

दीपनगर थाना क्षेत्र के मामू भगिना पर्वत के समीप एनएच 20 पर मंगलवार को ट्रक से चकमा खाकर ई रिक्शा पलट गया। घटना में पांच सवार जख्मी हो गए। पीछे से आ रहे हाइवा के चालक ने ब्रेक लगा लिया। नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता। ग्रमीणों ने रिक्शा पर सवार 5 लोगों को बाहर निकाला। सभी को डायल 112 की वाहन से अस्पताल लाया गया।

जख्मी लोगों में रहुई थाना इलाके के नारायणपुर निवासी अरविंद यादव की पत्नी नीलम देवी, पुत्र विधा सागर पुत्री अन्नू कुमारी और साला सिलांव के पकरीसराय निवासी राजीव कुमार और चालक शामिल है।

दीपनगर थाना के अपर थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि सभी जख्मी को डायल 112 की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से महिला और उसके भाई को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है। ई रिक्शा को जब्त कर लिया गया।