• November 20, 2025 7:59 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – बढ़ सकता है शहर में ई रिक्शा का भाड़ा, जानें दर …

ByReporter Pranay Raj

Mar 15, 2023

राज- 7903735887 

शहर के करगिल बस स्टैंड में दीनदयाल ई रिक्शा चालक संघ के सदस्यों ने बुधवार को बैठक कर किराया बढ़ाने का निर्णय लिया । बैठक की अध्यक्षता करते हुए संघ के अध्यक्ष रविंद्र पासवान ने कहा कि बढ़ाए गए भाड़ा की जानकारी अनुमंडल पदाधिकारी को पत्राचार के माध्यम से दिया गया है। उनके दिए गए दिशा निर्देश के बाद भाड़ा बढ़ाया जाएगा। पत्र में अनुमंडल पदाधिकारी से हर चौक पर चार्जिंग प्वाइंट, पार्किंग स्थल, ट्रैफिक पुलिस द्वारा वेबजह मारपीट बंद करने व थाना द्वारा कैदी लाने ले जाने में सही किराया दिलवाने की गुहार लगाई है। इस मौके मौके पर पप्पू पांडेय, अशोक पासवान, अमर कुमार, राजेश पांडेय, चंदन कुमार, जितू सिंह, राम जी पांडेय, माणिक राम, मिथलेश पासवान, मुकेश कुमार, अजय कुमार मौजूद थे।

जानें प्रस्तावित नया भाड़ा

चोरा बगीचा से भराव पर 5 से 10, चोरा बगीचा से देवीसराय मोड़ 5 से 10, चोरा बगीचा से सोहसराय 20 से 25, चोरा बगीचा से खंदकपर 20 से 25, भरावपर से हॉस्पिटल मोड़ यथावत 5 रुपए, भरावपर से एतवारी बाजार 10 रुपए और सोहसराय 15 रुपया, अंबेर 20 रुपया।