• November 20, 2025 5:23 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – ट्रैफिक पुलिस की बड़ी कार्रवाई से ई-रिक्शा चालकों में हड़कंप…

ByReporter Pranay Raj

Sep 22, 2025

राज – 9334160742 

वरीय अधिकारी के आदेश पर सोमवार को ट्रैफिक पुलिस ने अस्पताल चौक के समीप अभियान चलाकर ई-रिक्शा चालकों पर कार्रवाई की। बिना कागजात व लाइसेंस वाले चालकों दर्जनों टोटो जब्त कर लिया गया। कुछ चालकों से जुर्माना की वसूली की गई। करीब 50 टोटो जब्त किया गया है। कार्रवाई से चालकों में हड़कंप मच गया। वहीं, नागरिकों ने ट्रैफिक की कार्रवाई की राहत की सांस ली।

नागरिकों ने बताया कि ई रिक्शा चालक दबंगई कर बीच सड़क पर वाहन खड़ा कर यात्रियों को उतारते और बिठाते हैं। शहर के मुख्य चौराहों पर टोटो लगाकर जाम लगा देते हैं। कई चालक तो नाबालिग हैं। आए दिन टोटो से हादसा होने के बाद भी ट्रैफिक पुलिस कभी-कभार कार्रवाई करती है।

यातायात थानाध्यक्ष सुशील कुमार राहुल ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है। बिना कागजात और फिटनेस के सड़कों पर चलने वाले ई-रिक्शा न केवल कानून का उल्लंघन करते हैं बल्कि आम लोगों की सुरक्षा के लिए भी खतरा साबित हो सकते हैं। ऐसे वाहनों को जब्त करते हुए चालकों से जुर्माना वसूला गया है। यह अभियान जारी रहेगा।