• November 20, 2025 7:21 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – जयमाला के दौरान प्रेमी ने दुल्हन की मांग में भर दिया सिंदूर, जानें क्या हुआ हश्र …

ByReporter Pranay Raj

Jul 6, 2022

आशीष  – 7903735887

हरनौत थाना अंतर्गत सादिकपुर गांव में जयमाला के दौरान प्रेमी ने स्टेज पर चढ़कर दुल्हन की मांग में सिंदूर भर दिया। जिसके बाद वधु पक्ष के लोगों ने युवक की जमकर धुनाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह युवक को मॉब लिंचिंग से बचाया। जख्मी शैलेंद्र राउत के पुत्र मुकेश कुमार को पुलिस इलाज के लिए सदर अस्पताल लाई। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी को बेहतर इलाज के लिए विम्स रेफर कर दिया गया। दोनों पक्षों ने घटना की प्राथमिकी का आवेदन थाने में दिया है।

ग्रामीणों ने बताया कि वरण पासवान की बेटी शादी के लिए गांव में बारात आई थी। स्टेज पर दुल्हा-दूल्हन एक-दूसरे को वरमाला डालने के खड़े थे। उसी दौरान युवती का कथित प्रेमी एकाएक स्टेज पर आ गया और दुल्हन की मांग सिंदूर से भर दिया। इसके बाद हंगामा होने लगा। वधु पक्ष के लोग युवक की पिटाई करने लगे। थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों ने केस का आवेदन दिया है। जख्मी युवक इलाजरत है। जांचोपरांत पुलिस कार्रवाई करेगी।