November 15, 2024

न्यूज नालंदा – निगम की काहिली से भीषण गर्मी में हजारों की आबादी के सूख रहे हलख, जानें मामला

0

राज- 7903735887

बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी और छोटी पहाड़ी का इलाका मंसूर नगर मोहल्ला में भीषण गर्मी में हजारों की आबदी पेयजल के लिए जद्दोजहद कर रही है। तीन दिनों से मंसूर नगर और छोटी पहाड़ी में पेयजल के लिए हाहाकार मचा है। यह हाहाकार निगम की काहिली के कारण है।
पंप ऑपरेटर की मनमानी इस कदर बढ़ गई है कि वह निर्धारित समय में पंप का संचालन नहीं करते हैं। 6 महीना पहले बिहारशरीफ नगर में पानी की सप्लाई के लिए पंप ऑपरेटरों का तबादला किया गया था।

मंसुरनगर एवं छोटी पहाड़ी मे जलापूर्ति करने वाला शृंगारहाट में नए पंप हाउस के ऑपरेटर विक्की कुमार को हटाकर सोहडीह भेज दिया गया। यहां पर अभिषेक कुमार की तैनती हुई।

दबंगई के कारण विक्की कुमार जबरन शृंगारहाट पंप हाउस का संचालन मनमाने तरीके से कर रहा था। जिसका नतीजा यह हुआ कि पहाड़ी इलाके मंसुर नगर-बड़ी पहाड़ी एवं छोटी पहाड़ी में पेयजल का भयंकर समस्या उत्पन्न हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed