न्यूज नालंदा – दोस्त से हुई दुश्मनी तो दे दी 25 लाख में हत्या की सुपारी, दो गिरफ्तार…
राज – 9334160742
बिजनेस पार्टनर से रंजिश होने पर बदमाश ने दोस्त के हत्या की सुपारी 25 लाख में दे दी। इसके बाद बदमाश 25 लाख रुपया रंगदारी की मांग करने लगा। पीड़ित ने रंगदारी मांगने व हत्या की धमकी देने का केस हरनौत थाना में दर्ज कराया। जांच के दौरान पुलिस ने हत्या की सुपारी देने वाली व शूटर को गिरफ्तार कर लिया।
हरनौत थानाध्यक्ष अबू तालिब अंसारी ने बताया कि सरथा गांव निवासी किशन सिंह को 27 तारीख को फोन कर बदमाश 25 लाख रुपए की रंगदारी की मांग किया। थाना में आवेदन मिलने के बाद वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार जांच पड़ताल करते हुए रंगदारी मांगने के आरोप में थाना क्षेत्र के डाक बंगला रोड के निवासी सुरेश सिंह के पुत्र दिलीप सिंह उर्फ छोटे सिंह और चिकसौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरियारपुर गांव निवासी योगेंद्र प्रसाद के पुत्र राजीव कुमार को गिरफ्तार किया गया।
जांच में खुलासा हुआ कि किशन और दिलीप साथ में जमीन खरीद बिक्री का काम करते थे। एक प्लॉट के कारण दोनों में विवाद हो गया। जिसके दिलीप ने हत्या की सुपारी दे दी। सुपारी किलर किशन से 25 लाख रंगदारी मांगने लगा। केस दर्ज होने के बाद तकनीक का इस्तेमार का पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।