न्यूज नालंदा – डीटीओ ने दुकानों में हेलमेट की जांच, दुकानदारों से कहा …
राज – 7903735887
जिले में सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। परिवहन विभाग जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक कर रहा है। इस दौरान शहर के हेलमेट दुकानों में उनकी गुणवत्ता की जांच की गयी। डीटीओ अनिल कुमार दास, एमवीआई विनोद कुमार ने कहा कि नकली हैमलेट बेचना गैरकानूनी है। दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि सजा भी हो सकती है।
नकली हेलमेट के इस्तेमाल से जान जोखिम में बना रहता है। दुकानदारों को हिदायत दी गयी कि नकली हेलमेट की बिक्री नहीं करें। पकड़े जाने पर जुर्माना के साथ कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है। इसी प्रकार, शहर के विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़-नाटक का आयोजन कर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। गीतों के जरिये संदेश दिया गया कि भईया हेलमेट पहनकर चलें। वाहन में सीट बेल्ट का इस्तेमाल करें। कोहरा के मौसम में फॉग लाइट जलाकर वाहन चलाये। एहतियात ही बचाव है। लापरवाही जान को जोखिम में डालने के बराबर है।