न्यूज नालंदा – शांति समिति के बैठक में डीएसपी का फरमान: हुड़दंग किया तो जेल में कटेगी होली ….
राज – 7903735887
होली और शब ए बारात पर्व को लेकर बिहार थाना में डीएसपी के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक बुलाई गई । बैठक में दोनों संप्रदाय के सदस्यों ने हिस्सा लिया । इस मौके पर समिति के सदस्यों ने दोनों पर्व के दौरान होने वाले समस्याओं और सुरक्षा को लेकर कई सुझाव दिए । इस मौके पर डीएसपी ने कहा कि दोनों पर्व को शांतिपूर्ण व सौहार्द वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिला और पुलिस प्रशासन कटिबद्ध है । शहर के कई संवेदनशील इलाकों को चिन्हित कर दंडाधिकारी और पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी । पर्व के दौरान गड़बड़ी करने वालों का त्योहार सलाखों के पीछे मनेगा । इसके साथ ही सभी चौक चौराहों पर ब्रेथ एनालाइजर के साथ पुलिस बल तैनात रहेंगे । साथ ही सादे वर्दी में भी जगह जगह पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है । जो असामाजिक तत्वों पर कड़ाई से नजर रखेगा । इसके साथ साथ वरीय पदाधिकारी भी गश्ती करते नजर आयेगें। मौके पर सीओ धर्मेंद्र पंडित, सर्किल इंस्पेक्टर गुलाम सरवर, नगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार , अविनाश कुमार, राजेश गुप्ता, अतीकुर्रहमान, पप्पू यादव, कुंदन कुमार, रंजू कुमार, त्रिलोक कुमार, शजाद शाह , पवन कुमार , अमरकांत भारती के अलावे कई लोग मौजूद थे ।