न्यूज नालंदा – डीएसपी ने किऊल जंक्शन पर ली थैलों की तलाशी, मिली लाखों की…
क्राइम डेस्क – 7903735887
लखीसराय जिला के किऊल जंक्शन पर लाखों की मूर्तियों के साथ पुलिस ने पश्चिम बंगाल के एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। तस्कर 3-4 भारी-भरकम थैला लेकर स्टेशन से बाहर निकलने का प्रयास कर रहा था। उसी दौरान संदेह होने पर डीएसपी इमरान परवेज ने उसकी तलाशी ली। थैलों में काले पत्थर और मार्बल स्टोन की मूर्तियां मिली। जिसकी अनुमानित कीमत लाखों में बताई जा रही है।
डीएसपी ने बताया कि पकड़ा गया तस्कर पश्चिम बंगाल के मालदा निवासी राम इकबाल महतो का पुत्र सुधीर महतो हैं। बदमाश अपने सहयोगियों की मदद से दूसरे जिले से मूर्तियां लाता था। बरामद मूर्तियों की अनुमानित कीमत लाखों में है। प्रारंभिक पूछताछ में तस्कर ने पुलिस को घूमाने का प्रयास किया। बताया कि हरिद्वार से मूर्तियां खरीदकर ला रहा है। हालांकि, मूर्ति खरीद का कोई भी साक्ष्य वह उपलब्ध नहीं करा सका। पूछताछ के आधार पर पुलिस तस्कर के सहयोगियों की तलाश में जुट गई है।