• November 20, 2025 6:58 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – त्योहारों के मद्देनजर डीएसपी ने की बैठक, जान लें फरमान…

ByReporter Pranay Raj

Sep 6, 2023

राज – 7903735887 

गणेश पूजा, चहल्लूम, विश्वकर्मा पूजा को ले सदर डीएसपी शिब्ली नोमानी ने बुधवार को इलाके के थानेदारों के साथ बैठक की। डीएसपी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले त्योहरों को ले सभी को चौकस रहने की जरूरत है। फरार बदमाशों की गिरफ्तारी और जेल से छूटे अपराधियों पर नजर रखना अनिवार्य है।

त्योहार के मौके पर व्यस्तम इलाका के साथ गलियों में बाइक पेट्रोलिंग या पैदल गश्ती पर विशेष ध्यान दें। पुलिस की सक्रियता नहीं रहने के कारण इन इलाकों में ज्यादातर घटनाएं घट रही हैं। साथ ही समय पर कांडों का निष्पादन नहीं करने वाले अधिकारी कार्रवाई की जद में आ सकते हैं।

बढ़ रहे बाइक चोरी व गृहभेदन की सूचना मिलने पर अधिकारियों को तत्पर रहकर कार्रवाई करनी चाहिए। कार्रवाई से पुलिस के प्रति आमलोगों का भरोसा बढ़ेगा। शराब और अवैध बालू कारोबार पर भी नकेल कसें। सूचनातंत्र को निचले स्तर से मजबूत करें। हो सके तो गांव के लोगों के साथ बैठक कर शराब से होने वाले दुष्प्रभावो के बारे में जागरूक करें। त्योहार या पूजा में नियमों का पालन कर ही लोग मूर्ति स्थापित करेंगे। बैठक में बिहार थानाध्यक्ष नीरज कुमार संह, सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि, दीपनगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल, बिन्द थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ,  रहुई थानाध्यक्ष नंदन कुमार सिंह, सरमेरा थानाध्यक्ष विवेक राज समेत अन्य थानाध्यक्ष व इंस्पेक्टर मौजूद थे।