न्यूज नालंदा – क्राइम कंट्रोल के लिए डीएसपी ने सुनाया फरमान, जान लें आदेश…
राज- 7903735887
सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने रविवार को बिहार थाना परिसर में अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। वरीय अधिकारी ने पदाधिकारियों को छापेमारी और गिरफ्तारी तेज करने का आदेश दिया। ताकि क्राइम कंट्रोल हो।
डीएसपी ने बताया कि एसपी का आदेश निचले स्तर के कर्मियों तक नहीं पहुंच पाता है। इस कारण जरूरी कार्य कछुआ गति से होता है। वरीय अधिकारी के आदेश से सभी को कर्मियों को अवगत कराया जा रहा है। पदाधिकारियों को केस की जांच व छापेमारी तेज करने का निर्देश दिया गया है।
सौहार्द को केंद्र में रखकर पुलिसिंग हो। शहरी इलाके में घरों में व बाइकों की चोरी पर नकेल कसना आवश्यक है। इसके लिए खास एहतियात बताया गया है। घटनाओं पर नकेल से नागरिकों का पुलिस पर भरोसा बढ़ेगा। बालू और शराब तस्करों पुलिस सख्ती बढ़ाएगी। बैठक में सर्किल इंस्पेक्टर प्रकाश लाल, नगर थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह, सोहसराय थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।