न्यूज नालंदा – महादान करने वालों का डीएसपी ने बढ़ाया हौसला….
राज – 7903735887
रोट्रेक्ट क्लब ऑफ बिहारशरीफ के तत्वाधान में रविवार को रेडक्रॉस भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में सदर डीएसपी डॉ. मो. शिब्ली नोमानी एवं रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष और डॉ. अजय कुमार ने महादान कर लोगों की जिंदगी बचाने में सहयोग करने वाले युवाओं का हौसला बढ़ाया।
इस मौके पर मुख्य अतिथियों ने कहा कि रक्तदान महादान है। दिए गए रक्त से किसी इंसान की जान बचायी जा सकती है। कुछ लोगों में यह धारण बनी रहती है कि रक्तदान करने से कमजोरी आती है। उनकी यह धारणा गलत है। क्लब के अध्यक्ष रो. राजन अग्रवाल ने बताया कि रोट्रेक्ट इंटरनेशनल के द्वारा हर साल 8 से 14 मार्च तक रक्तदान सप्ताह मनाया जाता है। क्लब हमेशा से सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेता है।
मौके पर कार्यक्रम के प्रायोजक रो. ऋतिक सेठ ने बताया कि रक्तदान करके आप समाज की मदद के साथ-साथ खुद भी बहुत सारी बीमारियों से मुक्त हो सकते हैं। शिविर में सचिव किशोर कुमार, अंकित कुमार, नीतीश कुमार, शुभम तेजस्व, अमित कुमार, अमित वैश्कियार, शुभम चरण पहाड़ी, अमरदेव, रीता देवी, शुभम कुमार, विवेक चौरसिया, आलोक चंद्रा, प्रशांत भदानी, अपर्णा आनंद, अविनाश गिरि, रेड क्रॉस सोसाइटी के डॉ. विजय कुमार सिंह, संतोष कुमार, जमुना प्रसाद, संजय कुमार समेत अन्य मौजूद थे।