November 15, 2024

न्यूज नालंदा – क्राइम मीटिंग में डीएसपी का दो टूक फरमान, किसी भी हाल में हो अपराध नियंत्रण…

0

राज – 7903735887 

सदर डीएसपी डॉ. मोहम्मद शिब्ली नोमानी ने कार्यालय में सर्किल इंस्पेक्टर और थानाध्यक्षों के साथ क्राइम मीटिंग की। अपराध गोष्ठी को संबोधित करते हुए डीएसपी ने दो टूक लहजे में अधिकारियों से कहा कि किसी भी हाल में अपहराध नियंत्रण करना है।

अपराध नियंत्रण के साथ केस अनुसंधान व वारंटियों की गिरफ्तारी में तेजी लानी है। पदाधिकारी ने थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि पुलिस गश्ती में तेजी लाएं। दिवा-रात्रि के अलावा स्कूल-कोचिंग टाइम में पुलिस सड़क पर नजर आनी चाहिए। ताकि बदमाशों में खौफ रहे। थाने में फरियादियों की शिकायत पर उसकी जांच कर त्वरित कार्रवाई करें। छोटी-छोटी घटनाओं या शिकायतों पर भी पुलिस को संजीदगी दिखानी होगी। कभी-कभी छोटी घटनाओं को नजरअंदाज करने से वह बड़ी घटना का रूप ले लेता है। जिसके बाद पूरे महकमे को परेशानी होती है।

बैठक में बिहारशरीफ सर्किल इंस्पेक्टर प्रकाश कुमार शरण, अस्थावां  के जितेंद्र कुमार, नगर थाना के प्रभारी  थानाध्यक्ष राकेश  कुमार, लहेरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, सोहसराय थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed