न्यूज नालंदा – किशोर भाइयों के वैक्शीनेशन गड़बड़ी में डीएस पर गिरी गाज , जानें मामला ….
सूरज – 7903735887
कोवैक्सीन की जगह कोवीशील्ड वैक्सीन दिए जाने के मामले में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक पर सिविल सर्जन की गाज गिरी है। अस्पताल के डीएस डॉ सुजीत कुमार अकेला को पद से हटाते हुए डॉ आरएन प्रसाद को डीएस प्रभार दिया गया है।
क्या था मामला –
बिहारशरीफ के प्रोफेसर कॉलोनी निवासी निरंजन कुमार के पुत्र पीयूष रंजन और आर्यन किरण को कोवैक्सीन की जगह कोविशिल्ड का टीका लगा दिया गया था। जिसके बाद सीएस ने डीएस से स्पष्टीकरण मांगा था। जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर सीएस ने यह कार्रवाई की है।
क्या बोले सीएस –
सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार ने बताया कि ड्यूटी बांटने में लापरवाही बरती गई है जो एएनएम पूर्व से टीका लगा रही थी। वह कोरोना पोजेटिव हो गई थी। उसी की जगह प्रशिक्षु एएनएम को ड्यूटी लगाया गया था। जिससे यह बड़ी लापरवाही हुई है |
क्या बोले पूर्व डीएस –
कार्रवाई पर पूर्व डीएस डॉ सुजीत कुमार अकेला ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिस लापरवाही के कारण उन्हें पद से हटाया गया है, इसमें उनकी कोई गलती नहीं है। टीकाकरण केंद्र पर सदर अस्पताल में कार्यरत जीएनएम या एएनएम की प्रतिनियुक्ति मेरे द्वारा की गयी है। लेकिन, टीकाकरण कार्य की देखरेख व संचालन का काम मेरे अधीन नहीं है। उनका काम सिर्फ सदर अस्पताल में कार्यरत जीएनएम या एएनएम को आवश्यकता के अनुसार प्रतिनियुक्ति करना है।टीकाकरण स्थल की देख-रेख पीएचसी स्तर पर की जाती है। प्रशिक्षु एएनएम को वहां किसने तैनात किया यह जानकारी उन्हें नहीं दी गयी थी |