March 14, 2025

न्यूज नालंदा : हेल्पिंग हैंड: शहर में चलाया नशामुक्ति अभियान…

WhatsApp Image 2025-03-02 at 10.28.46 AM

राज – 9334160742 

हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन के तत्वावधान में रविवार को बिहारशरीफ में नशा मुक्ति अभियान चलाया गया। फाउंडेशन के संस्थापक आशुतोष कश्यप ने युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया। बताया कि नशा शारीरिक और मानसिक रूप से नुकसानदायक। यह परिवार और समाज को भी बर्बाद कर देता है। इसलिए नशा से दूर रहे।

अभियान के दौरान युवाओं ने नशे के खिलाफ नारे लगाए और संकल्प लिया कि वे स्वयं भी नशे से दूर रहेंगे और समाज को भी जागरूक करेंग। फाउंडेशन के सदस्यों ने नागरिकों को नशा से दूर रहने का संदेश देने वाले पंपलेट का वितरण किया। इस अवसर पर विवेक चौरसिया, अमन राज, अभिषेक कुमार, कुंदन कुमार, नीति राजपूत, जया साह, निक्की, सिद्धि, रोहित, शुभंकर, आशीष, ऋषि, मिथलेश, नालंदा स्पोर्ट्स के युवा शामिल थे।