• November 20, 2025 5:48 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – यात्रियों से भरी बिना चालक की बस गड्‌ढ़े में पलटी, एक की मौत

ByReporter Pranay Raj

Feb 21, 2025

राज – 9334160742 

चिकसौरा थाना क्षेत्र के चिकसौरा मोड़ समीप यात्रियों से भरी मिनी बस सड़क किनारे गड्‌ढ़े में पलट गई। जिससे एक यात्री की मौत हो गई। जबकि, एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए। बस पटना के पभेड़ी मोड़ से हिलसा आ रही थी। उसी दौरान हादसा हुआ।
वाहन खड़ा कर चालक-खलासी सड़क यात्रियों को बुला रहा था। उसी दौरान बस लुढ़ककर गड़ढ़े में पलट गई। मृतक पटना के धनरुआ थाना क्षेत्र निवासी रामाशीष प्रसाद के 52 वर्षीय पुत्र सत्येंद्र प्रसाद थरे। अधेड़ बेटी के घर फतुहा जाने निकले थे। उसी दौरान हादसे में उनकी मौत हो गई।
ग्रामीणों ने बताया कि बस कई पलटनिया खाते हुए तीस फीट गहरे गड्‌ढ़े में पलटी। जिससे वाहन में यात्रियों की चीख पुकार गूंजने लगी। कुछ यात्री खिड़की का शीशा तोड़कर निकले। कुछ को ग्रामीणों ने निकाला। घटना की सूचना पाकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। सभी जख्मी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि उक्त रुट पर अनेकों खटारा बसें चलती हैं। पूर्व में भी हादसा हो चुका है। जिम्मेवार विभाग या पुलिस कभी वाहनों की जांच नहीं करती।
चिकसौरा थानाध्यक्ष लक्ष्मी भारती ने बताया पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।