• November 20, 2025 5:43 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – अवैध बालू लोड ट्रैक्टर लेकर चालक भागा, भागने का सहयोगी धराया…

ByReporter Pranay Raj

Jan 10, 2025

राज – 9334160742 

पावापुरी थाना के प्यारेपुर के सकरी नदी में धंधेबाज अवैध बालू खनन कर रहा था। खबर पाकर पावापुरी, गिरियक, दीपनगर थाना पुलिस व खनन पदाधिकारी मौके पर छापेमारी को गए। जहां अवैध बालू लोड ट्रैक्टर लेकर चालक भागने लगा। पुलिस वाहन को खदेड़ रही थी।
स्थानीय लोगों के सहयोग से चालक, ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। पुलिस ने चालक को भगाने में सहयोग करने वाले एक ग्रामीण को पकड़ लिया। पकड़ा गया आरोपित पावापुरी के सांईडीह गांव निवासी संत शरण वर्मा है। पावापुरी थानाध्यक्ष नारद मुनि सिंह ने बताया कि पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है। मौके पर रोड़ेबाजी की घटना नहीं हुई।