• November 20, 2025 6:36 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – चालक को बंधक बना सरिया लोड ट्रैक्टर की लूट….

ByReporter Pranay Raj

Jun 30, 2024

सूरज – 7903735887 

चेरो ओपी क्षेत्र में बदमाशों ने चालक को बंधक बनाकर छड़ लदा ट्रैक्टर लूट लिया। चालक का पीटकर जख्मी कर दिया। हाथ-पैर बांधकर उसे चंडी थाना क्षेत्र के खंधे में फेंक दिया। इसके बाद बदमाशों ने ट्रैक्टर, उसपर लदा नौ टन छड़, मोबाइल व 12 हजार रुपये लूट लिये। चालक ने किसी तरह खुद को छुड़ाकर पुलिस को घटना की सूचना दी।

चालक ने बताया कि शनिवार की रात वह फतुहा से छड़ लेकर बिहारशरीफ जा रहा था। बारिश व वज्रपात की वज से उसने फोरलेन के ओवरब्रिज के पास गाड़ी लगा दी। तभी कार व बाइक पर सवार आधा दर्जन बदमाश वहां पहुंचे। उन्होंने चालक को कब्जे में लेकर पीटना शुरू कर दिया। उसके हाथ-पैर बांध दिये। मुंह पर भी गमछा बांध दिया। उसे कार में बिठाकर ले गये और चंडी थाना क्षेत्र के खंधे में फेंक दिया। चालक भागनबिगहा ओपी क्षेत्र निवासी अरविंद प्रसाद है। ओपी के दारोगा राजेन्द्र उरांव ने बताया कि चालक के बयान पर एफआईआर दर्ज कर बदमाशों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।